2 घंटे तक बंद रहा नवजात का दिल और फेफड़ा, फिर दुरूस्त हो गया बच्चा
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College) में एक नवजात शिशु की सर्जरी के दौरान उसके दिल (heart) और फेफड़े (Lungs) लगभग 110 मिनट तक बंद रहे, फिर भी डॉक्टरों (doctors) ने बच्चे को बचा लिया और बच्चा चंगा (healthy) हो गया। डॉ मयंक यादव ने बताया कि बच्चे का वजन केवल 2.8 किलोग्राम था। सर्जरी (surgery) के दौरान बच्चे के दिल और फेफड़े 110 मिनट के लिए बंद हो गए थे। बच्चे को एनिस्थिसीया (anesthesia) दिया गया था, जिसके बाद बच्चे को होश आ गया और बच्चा स्वस्थ हो गया।
