ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

योगी सरकार रिटायर्ड पेंशनर्स के लिए लागू करने जा रही ई-पेंशन प्रणाली

0

उत्तर प्रदेश। योगी सरकार (Yogi Government) सरकारी सेवा से रिटायर्ड होने वाले पेंशनर्स (retired pensioners) के लिए ई-पेंशन प्रणाली (e-pension system) को पूरी तरह लागू करने जा रही है। इस व्यवस्था के तहत सेवा के अंतिम छह माह के अंदर ही कार्मिक से उससे संबंधित विवरण (Related Details) ऑनलाइन माँग ली जाएगी।

कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को अब हो रहा नया इंफेक्शन

इसके बाद संबंधित जिम्मेदार अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि सेवानिवृत्त (retired) होने वाले कार्मिक को पेंशन (pension) आदेश जारी होने तक की प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करें। यह व्यवस्था एक अप्रैल 2022 से राज्य (state) में लागू होगी। नई व्यवस्था से राज्य के करीब 14.82 लाख पेंशनर्स जोड़े जाएँगे। बाद में पुराने पेंशनर्स का भी डेटा (data) आनलाइन प्रणाली से जोड़ा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.