अखिलेश यादव का बड़ा बयान, यूपी की नई विधानसभा में BJP की खाली रहेंगी सीटें
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गाजीपुर (Ghazipur) से लखनऊ (Lucknow) तक विजय रथ यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार को कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नयी विधानसभा में भाजपा (BJP) की सीटें खाली रहेंगी।
मेरठ-गढ़ हाईवे का निर्माण शुरू, 50 किलोमीटर का सफ़र होगा अब बेहद आसान

यादव ने एक ट्वीट (tweet) किया कि, ”गाजीपुर से लखनऊ तक उमड़ी जनता के जोश ने दिखा दिया है कि सपा (Samajwadi Party) एवं अन्य सहयोगियों की रैली में ‘आये हुए’ तथा भाजपा की ठंडी रैली में ‘लाए गये’ लोगों में क्या अंतर है। भाजपा (BJP) की रैलियों (rallies) में खाली सीटें बता रही हैं कि 2022 के चुनाव (elections) के बाद उत्तर प्रदेश की नयी विधानसभा (Assembly) में भी भाजपा की सीटें खाली ही रहेंगी।”