मेरठ-गढ़ हाईवे का निर्माण शुरू, 50 किलोमीटर का सफ़र होगा अब बेहद आसान
मेरठ। मेरठ (Meerut) से गढ़ (Garh) फर्राटेदार सफ़र का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। 50 किलोमीटर का सफ़र अब मिनटों में तय होगा। कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर शुक्रवार को मेरठ-गढ़ हाईवे (highway) निर्माण का शुभारंभ कर दिया गया। निर्माण एजेंसी (construction agency) ने यह दावा किया है कि करीब दो साल से कम समय में ही यह हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा।
जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे योगी
सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक सत्यवीर त्यागी, कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट (project) का भूमि पूजन (bhoomi pujan) किया। करीब एक साल से मेरठ-गढ़ एनएच-709 ए के निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी। मेरठ से गढ़ का सफ़र फर्राटेदार हो, इसके लिए 4 लेन हाईवे (4 lane highway) का प्रस्ताव था। मेरठ और हापुड़ (Hapur) जिले में भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की कार्रवाई प्राथमिकता के साथ की जा रही है।

