पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई को नमन करते हुए कहा कि भारत में शौर्य और वीरता की नहीं है कमी
झाँसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को झाँसी (Jhansi) की रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmibai) को नमन करते हुए कहा कि भारत (India) कभी कोई लड़ाई शौर्य और वीरता की कमी से नहीं हारा।
झाँसी के किले में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती और आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत आयोजित ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक झाँसी का किला (Jhansi fort), इस बात का जीता जागता गवाह है कि भारत कभी कोई लड़ाई शौर्य और वीरता की कमी से नहीं हारा। रानी लक्ष्मीबाई के पास अगर अंग्रेजों (British) के बराबर संसाधन होते तो देश की आजादी (independence) का इतिहास (history) कुछ और होता।’

