ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वैक्सीनेशन कराए बिना अब नहीं मिलेगा राशन

0

अलीगढ़। कोविड-19 (Covid-19) से आम-आवाम को बचाने को जिला प्रशासन (district administration) ने नई प्लानिंग की है। इस मुहिम की शुरुआत शहर से 20 नवंबर से होगी। शहर के सभी 198 राशन (ration) की दुकानों पर कोविड-19 टीका (vaccine) लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (health department) द्वारा दुकानों पर टीम लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने सांई मेडिकल कालेज (medical college) से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को भी लगाया है।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे योगी

इनके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने नया स्लोगन (slogan) दिया है ‘पहले टीकाकरण (vaccination) कराएँ, फिर राशन लाएँगे, कोरोना (Corona) हाराएँगे’। टीकाकरण का प्रमाण पत्र (certificate) देने पर ही राशन मिलेगा। प्रशासन के निर्देश (Instructions) पर सभी राशन की दुकानों को नियमित खोला जाएगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.