ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कड़कड़ाती ठंड में ट्रक के ढाले में मासूम को छोड़कर भागे निर्दयी परिजन

0

अयोध्या। अयोध्या (Ayodhya) से कोयला (coal) लेने के लिए चंदासी कोलमंडी में आए एक ट्रक के ढाले में डेढ़ माह की मासूम (Innocent) मिली है। इस बच्ची को अयोध्या और पड़ाव के बीच कब और कहाँ ट्रक के ढाले (truck molds) में रख गया, यह तो किसी को पता नहीं है। मगर पत्थर दिल जिस माँ-बाप को कलेजे के टुकड़े (liver pieces) को सीने से लगाकर परवरिश की जरूरत थी उसे लावारिस (Unclaimed) हाल में छोड़ गए।

मेरठ-गढ़ हाईवे का निर्माण शुरू, 50 किलोमीटर का सफ़र होगा अब बेहद आसान

इसका पता तब चला जब शुक्रवार की सुबह मुगलसराय (Mughalsarai) कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोल मंडी में कोयला लोड करने के लिए ट्रक के खलासी (Khalasi) ने ढाला खोला तो उसमें बच्चे के रोने की आवाज सुनकर घबरा गया। बाद में देखा तो करीब डेढ़ माह की बच्ची उसमें पड़ी है और वह रो रही है। मौके पर पहुँची पुलिस (police) ने उसे अस्पताल में भर्ती (admit) कराकर मामले की छानबीन (inquiry) कर रही है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.