ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लेखपाल का हैरतअंगेज कारनामा, परिवार की 105 रूपए सालाना दिखा दी आय

0

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर (Sultanpur) में लेखपाल (accountant) का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहाँ जयसिंहपुर तहसील के लेखपाल ने एक परिवार की वार्षिक आय मनरेगा मजदूर (MGNREGA workers) के एक दिन के वेतन का तिहाई बना डाली है।

आपको हैरत होगी कि परिवार की आय औसत में पौने 9 रुपए मासिक (monthly) दिखाई गई है। 105 रुपए वार्षिक आय वाला प्रमाण पत्र (certificate) जारी होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। और मजे की बात यह है कि प्रमाण पत्र पर तहसीलदार (Tehsildar) की डिजिटल मुहर (digital stamp) भी लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.