ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राजस्थान मंत्रिमंडल का हो रहा पुनर्गठन, 4 बजे से शुरू शपथ ग्रहण समारोह

0

राजस्थान। राजस्थान मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet) का तीन साल में आज पहली बार फेरबदल होने जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) व अजय माकन (Ajay Maken) पीसीसी पहुँचे हैं जहाँ अजय माकन ने सभी विधायकों (MLA’s) को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 के चुनाव (elections) में कई सालों के ट्रेंड को बदलना है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी (party) के लिए काम करता है, पार्टी उसका ध्यान रखती है।आपको बता दें कि अशोक गहलोत की नई कैबिनेट में 12 नए चेहरे शामिल किए गए हैं।

शादी में जा रहे जीजा-साले की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

जिनमें से 5 सचिन पायलट (Sachin Pilot) गुट से हैं। कुल मिलाकर 11 विधायक कैबिनेट और 4 विधायक राज्य मंत्री के रूप में आज शाम 4 बजे शपथ लेंगे। भजन लाल जाटव, ममता भूपेश, महेश जोशी, टीकाराम जूली, राजेंद्र गुढ़ा भी पीसीसी (PCC) पहुँचे। महेश जोशी (Mahesh Joshi) घर से निकलने से पहले अपनी बड़ी बहन के पैर छूकर निकले। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (State Congress Headquarters) पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नए मंत्रियों का स्वागत कर रहे हैं। सीएम के पहुँचने के बाद सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) के लिए राजभवन में तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा के सभी पुख़्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं। मौके पर 1500 पुलिसकर्मियों का अमला तैनात किया गया है। मंत्रिमंडल फेरबदल (cabinet reshuffle) में जो विधायक जगह नहीं बना पाए, उन्हें अब संसदीय सचिव (parliamentary secretary) और सीएम का एडवाइज़र बनाकर संतुष्ट ​किया जाएगा। 15 नए संसदीय सचिव और 7 विधायकों को सीएम का एडवाइज़र बनाकर मंत्री का दर्जा (ministerial status) दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.