कान्हा की टूटी मूर्ति पर मरहम पट्टी करवाने जिला अस्पताल पहुँचा पुजारी
आगरा। आगरा (Agra) में शुक्रवार को एक अनोखी घटना सामने आई। शहर के जिला अस्पताल (district hospital) का स्टाफ शुक्रवार को उस समय चक्कर में पड़ गया जब एक पुजारी (priest) ने उन्हें भगवान श्रीकृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) की एक मूर्ति की टूटी बाँह पर पट्टी बाँधने का अनुरोध करने लगा। सुबह स्नान करवाते समय मूर्ति (Sculpture) की बाँह गलती से टूट गई थी।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
कुछ देर ना-नुकुर करने के बाद आखिरकार अस्पताल स्टाफ (staff) ने “श्री कृष्णा” के नाम पर पंजीकरण (registration) किया और मूर्ति की टूटी हुई बाँह पर पट्टी बाँधी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (chief medical superintendent) डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) को बताया कि उन्हें अस्पताल द्वारा सूचित किया गया था कि एक पुजारी टूटी हुई बाँह वाली मूर्ति लेकर आया है और उसका इलाज (treatment) कराने के लिए रो रहा है।
उन्होंने कहा कि पुजारी की भावनाओं (emotions) को देखते हुए उन्होंने मूर्ति के लिए ‘श्रीकृष्ण’ के नाम पर पंजीकरण कराया। अग्रवाल ने कहा कि हमने पुजारी की संतुष्टि के लिए मूर्ति पर पट्टी (Bandage) भी बाँधी।