आगरा। पिछले कुछ समय में शहर में लोगों के बीच से कोरोना (Corona) का डर कम होता दिखाई दे रहा था और लापरवाही (Negligence) भी बढ़ती दिख रही थी। लेकिन अब लोगों और प्रशासन (Administration) को सचेत करने के लिए एक ख़बर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ताजनगरी (Tajnagari) में अफ्रीका (Africa) से कुछ लोग आए थे।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
इनमें से पौलेंड (Poland) का एक कारोबारी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मिला है। इस खबर के बाद से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। लंबे अंतराल के बाद आगरा (Agra) में विदेशी नागरिक के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा (health department) परेशान हो गया है। आनन-फ़ानन में स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें लगाकर कांट्रैक्ट ट्रेसिंग (contract tracing) शुरू की गई है।