लखनऊ। चालू शैक्षिक सत्र (current academic session) में इस बार पिछले साल के मुकाबले करीब 16 लाख अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति (scholarship) और फीस भरपाई (fee reimbursement) की सुविधा मिलेगी। पिछले शैक्षिक सत्र में कोरोना (Corona) संकट की वजह से 39 लाख छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की सरकारी सुविधा (government facility) मिल पायी थी।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
इनमें अनुसूचित जाति-जनजाति, सामान्य वर्ग के गरीब, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राएँ शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) के संयुक्त निदेशक पी.के.त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह पहला शैक्षिक सत्र होगा।
मेरठ में विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ी धांधली, एक ही महिला का 10 जगह चढ़ा नाम
जहाँ कक्षा ग्यारह-बारह और इससे ऊपर की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को दो चरणों में छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि उनके आधार (Adhaar) से जुड़े बैंक खाते (bank accounts) में हस्तांतरित की जाएगी। जबकि कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार (State Government) की ओर से ही छात्रवृत्ति दी जाएगी।