ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मेरठ में विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में बड़ी धांधली, एक ही महिला का 10 जगह चढ़ा नाम

0

मेरठ। चुनाव आयोग (Election Commission) के आदेश पर मेरठ (Meerut) जिले के 2947 मतदाता बूथों (voter booths) पर विशेष अभियान चला। किसी का नाम दर्ज होने से रह न जाए या कोई गलत नाम न चढ़ जाए तो इसके लिए सभी सतर्क रहे।

इसी सतर्कता के तहत मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र (Meerut Cantt Assembly Constituency) के दीवान पब्लिक स्कूल के बूथ पर एक महिला के 10 जगह नाम मिले। राज्य अल्पसंख्यक आयोग (State Minorities Commission) के सदस्य सुरेश जैन रितुराज ने इस पर आपत्ति (objection) दर्ज की। और अधिकारियों ने उचित कार्रवाई की बात कही। 

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.