ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राम भक्तों के लिए खुशखबरी, दिसंबर 2023 में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद कर सकेंगे रामलला के दर्शन

0

गोरखपुर। विहिप (VHP) के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि विहिप ने अपने स्थापना काल से जिन कार्यों का जिम्मा लिया उन्हें तन-मन से पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण किया है। अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण (construction) भी उनमें से एक है।

नोएडा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी बनाने के लिए मिली शासन से मंजूरी

अयोध्या में राम मंदिर की बुनियाद तैयार कर ली गई है। उसके ऊपर ही राम मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। दिसम्बर, 23 तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। गर्भगृह (garbhgrih) में भगवान राम (Lord Ram) के दर्शन भी शुरू हो जाएँगे। चंपत राय (Champat Rai) रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में विहिप के धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज (Hindu society) के आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण से पूरा भारत (Bharat) एक सूत्र में बंध जाएगा।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.