ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मेरठ पुलिस ने गैंगस्टर और शातिर चोर हाजी इकबाल की 10 करोड़ की संपत्ति को किया कुर्क

0

मेरठ। मेरठ (Meerut) जिले के लालकुर्ती और सदर पुलिस (sadar police) ने शातिर वाहन चोर और गैंगस्टर हाजी इकबाल (gangster Haji Ikbal) की 10 करोड़ की प्रापॅर्टी को कुर्क (attachment) किया है। गैंगस्टर एक्ट (gangster act) के तहत यह कार्रवाई की गई है।

पीएम मोदी व सीएम योगी ने मुलायम सिंह के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की दी बधाई

इस दौरान एएसपी कैंट (ASP cant) और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरातफरी (chaos in the area) का माहौल बना रहा। इस कुर्की के संबंध में रिपोर्ट आला अधिकारियों और शासन (Governance) को भी भेजी गई है।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.