लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर लखनऊ (Lucknow) से इटावा (Etawah) तक जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी उन्हें इस मौके पर हैप्पी बर्थडे (happy birthday) कहा।
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का किराया बढ़ा कर किया मेल एक्सप्रेस के बराबर
अपने बधाई संदेश में दोनों नेताओं ने मुलायम सिंह की लंबी उम्र की भी कामना की। पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल (official Twitter handle) पर एक ट्वीट में लिखा- ‘उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ। देश की राजनीति (politics) में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन (long life) की कामना करता हूँ।’
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम