मेरठ। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई ऐसा भी बैंक (bank) होगा जिसमें पैसों की लेनदेन की जगह कपड़ों का लेनदेन (cloth transaction) होता हो, वो भी किसी अमीर के लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए और बिल्कुल निशुल्क।जी हाँ, आज हम आपको न्यूज़18 (News 18) लोकल के माध्यम से मेरठ (Meerut) के ऐसे ही एक बैंक के बारे में बताएँगे। जो गरीब लोगों को कपड़ा उपलब्ध (available) कराने के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा बन चुका है। जिस बैंक में हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध रहते हैं। साथ ही एक स्पेशल वैन (special van) के माध्यम से भी गरीबों को कपड़े वितरित (distribute) किए जाते हैं। गरीबों के लिए शुरू की गई यह पहल बेहद सराहनीय है।
