गोरखपुर। गोरखपुर (Gorakhpur) के कैम्पियरगंज में नेशनल हाइवे (National highway) पर मौजूद एक रेस्टोरेंट के समीप निर्माणाधीन मकान के बगल से गुज़र रहे 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन (power line) की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत (death) हो गई। घायल मजदूरों (injured labours) को तत्काल सीएचसी (CHC) लाया गया।
जहाँ कमलेश चौरसिया उम्र 28 वर्ष पुत्र मोलहू निवासी लोहरपुरवा, पंकज पासवान उम्र 22 वर्ष पुत्र उमेश पासवान निवासी थाना शाहपुर गायत्री नगर को मृत घोषित (dead announce) कर दिया। गम्भीर रूप से घायल जोखन उम्र 50 वर्ष पुत्र झकरी ढाढ़ी टोला लोहरपुरवा को मेडिकल कॉलेज (medical college) रेफ़र कर दिया गया। वहीं देर शाम उसकी भी मौत हो गई। पुलिस (police) ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भेज दिया।
