पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून की वापसी पर देशभर में जश्न मना रहे किसान
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा तीनों कृषि कानून (agricultural law) की वापसी की घोषणा के बाद देश भर में किसान (farmers) जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अब एमएसपी (MSP) की गारंटी की माँग भी तेजी से उठने लगी है।
क्राइम ब्रांच में तैनात 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा

इन्हीं बातों को देखते हुए न्यूज़-18 (News 18) लोकल की टीम ने मेरठ (Meerut) में ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम किसानों से खास बातचीत की। किसानों ने कहा कि उन्हें तीनों कानून (law) की तो पर्याप्त रूप से जानकारी नहीं है। लेकिन जिस तरह से विरोध (against) हो रहा है। उससे उन्हें भी लगता है कि कानून उनके लिए नुकसानदायक (harmful) है।