ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

IIT कानपुर ने शोध में किया दावा, गंगा नदी महीने के आखिरी तक दिखा सकती है रौद्र रूप

0

कानपुर। IIT कानपुर (IIT Kanpur) ने अपने शोध (research) में दावा किया है कि मोक्षदायिनी गंगा नदी (Ganga river) जल्द ही अपना रौद्र रूप दिखा सकती है। इसके पीछे की वजह नदी के प्रवाह (river flow) का स्वरूप बदलना बताई गई है। दरअसल,भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर (Kanpur) और भारतीय विज्ञान संस्थान (ISC), बेंगलुरु (Bengaluru) ने बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए गंगोत्री ग्लेशियर (gangotri glacier) से ऋषिकेश (Rishikesh) तक 21 हजार वर्ग किमी क्षेत्र का अध्ययन किया।

इसमें पाया कि बाढ़, बांध (dam) और बैराज के निर्माण से बाढ़ क्षेत्र तेजी से बदल रहा है। उनके शोध को नेचर साइंटिफिक रिपोर्ट (nature scientific report) ने भी प्रकाशित किया है। अब यह रिपोर्ट जलशक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti) को भेजी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.