ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

पल्स पोलियो की तर्ज पर ही अब शुरू हो चुका कोविड वैक्सीनेशन अभियान

0

उत्तर प्रदेश। पल्स पोलियो (pulse polio) की तर्ज पर वैक्सीन (vaccine) का सर्वे शुरू हो चुका है। जिन लोगों ने वैक्सीन नही लगवाई है उन्हें एक्स कैटेगरी ( X category) में रखा जाएगा। सर्वे (survey) में सामने आया है कि तमाम लोग वैक्सीन लेने से अभी भी कतरा रहे हैं यानी की पहली डोज (Dose) तो ले ली है, लेकिन दूसरी ख़ुराक लेने में आनाकानी कर रहे हैं।

जिलों के बाद अब यमुना एक्सप्रेसवे का भी नाम बदलने की तैयारी,अटल बिहारी वाजपेई होगा नया नाम

जिसको देखते हुए आगरा (Agra) के सीएमओ (CMO) डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियो की तर्ज पर सर्वे किया जा रहा है। सभी घरों पर मार्क किया जाएगा की घर में कितने सदस्य हैं ? कितने लोगों का पूर्ण टीकाकरण (complete vaccination) हो चुका है ? कितने लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है ? कितने लोग अभी बाकी हैं ? इस बारे में जानकारी (Information) जुटाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.