ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

क्राइम ब्रांच में तैनात 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ डकैती का मुकदमा

0

कानपुर। लखनऊ पुलिस कमिश्नरी (Lucknow Police Commissionerate) के डीसीपी (DCP) पूर्वी लखनऊ की क्राइम ब्रांच (crime branch) में तैनात आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ काकादेव थाना कानपुर में डकैती (Robbery in Kanpur) समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है।

पल्स पोलियो की तर्ज पर ही अब शुरू हो चुका कोविड वैक्सीनेशन अभियान

आरोप है कि बीबीए (BBA) छात्र, उसके मामा व दोस्तों को उठाकर फर्जी मुकदमे (fake litigation) में जेल (jail) भेजने की धमकी देकर 40 लाख रुपये वसूले (recover) थे। दबिश के दौरान घर से जेवरात (jewelry) भी लूट लिए गए थे। शिकायत होने पर तीनों के खिलाफ गोमती नगर थाने (Gomti Nagar Police Station) में जुआ अधिनियम में एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा था। कानपुर (Kanpur) और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट (court) की मदद से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज (case filed) कराई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.