यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी पार्षद ने दी दारोगा को धमकी
कानपुर। यूपी (UP) के कानपुर (Kanpur) में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का पार्षद (Councillor) दारोगा को धमकी देते हुए दिख रहा है। वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष व वार्ड 45 से पार्षद अर्पित यादव दारोगा (Inspector) को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर तुम हमारा पोस्टर (poster) नोचोगे तो हम तुम्हारा बिल्ला (badge) नोच देंगे। दरअसल, पूरा मामला बीजेपी (BJP) के क्षेत्रीय कार्यालय के विरोध में लगे सपा नेताओं के बैनर (banners) को हटाने के बाद समाजवादी कार्यकर्ताओं (workers) ने हंगामा किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अर्पित यादव की पुलिस (police) से नोकझोंक हो गई।
