सोनभद्र। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को सात वर्षीय दलित लड़की से बलात्कार (rape) और हत्या (murder) के मामले में 27 वर्षीय युवक को दोषी ठहराते हुए मौत की सजा (Death Penalty) सुनाई है। अदालत ने दोषी पर दो लाख रुपये का जुर्माना (Fine) भी लगाया है। मामले की सुनवाई (hearing) करते हुए विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) पंकज श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद शहजाद को दोषी ठहराते हुए फाँसी (hanged) और दो लाख रुपये अर्थदंड की सजा (Punishment) सुनाई है।
सीएम योगी ने शिवरात्री और महापुरूषों की जयंती पर सभी स्लॉटर हाउसों को बंद रखने का दिया आदेश
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम