यूपी। अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच वार्ता के क्रम में दोनों दलों में गठबंधन (alliance) पर सहमति बन गई है। बहुत जल्द कृष्णा पटेल भी अखिलेश यादव के साथ मंच (stage) साझा करती नजर आएँगी।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
उन्होंने कहा है कि गठबंधन के तहत मिलने वाली सीटों (seats) पर भी जल्द फैसला होगा। बेटी और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की पार्टी अद (सोनेलाल) के भाजपा (BJP) से गठबंधन पर कृष्णा ने कहा कि एक ही परिवार की सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) और मेनका गाँधी (Menka Gandhi) भी तो दो दलों में हैं।
छोटी बेटी अमन पटेल द्वारा संपत्ति विवाद और माँ (कृष्णा पटेल की) सुरक्षा को लेकर डीजीपी, गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से गुहार लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चारों बेटियों को उन्होंने अच्छे संस्कार दिए हैं। किसी भी बेटी से खतरा नहीं है। अमन पटेल (Aman Patel) के पत्रों में किसी के साजिश के सवाल पर बोलीं कि यह आप लोग बेहतर समझते हैं।