मेरठ। यातायात नियमों (traffic rules) का उल्लंघन अब भारी पड़ेगा। वाहन का नंबर प्लेट कैमरे (camera) में कैद हो जाएगा। रेड लाइट जंप किया तो सीधे घर पर चालान (invoice) पहुँचेगा। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (intelligent traffic management system) (आईटीएमएस) के तहत शहर में कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
31 दिसबंर तक प्रोजेक्ट (project) का काम पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रोजेक्ट का काम जापानी कंपनी (Japanese company) एनईसी कॉरपोरेशन इंडिया प्रा.लि. (NEC Corporation India Private Ltd) को दिया गया है। मेरठ (Meerut) जिले में कंपनी ने पिछले महीने सर्वे का काम पूरा कर लिया था।
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल हुईं सपा में शामिल
अब कंपनी की टेक्निकल टीम (technical team) ने चौराहों पर ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) लगाना शुरू कर दिया है। ओएफसी (OFC) से ही ट्रैफिक मैनेजमेंट के सारे सिस्टम जोड़े जाएँगे। स्मार्ट सिटी (smart city) योजना के तहत शहर के नौ चौराहों पर आईटीएमएस (ITMS) चालू करने के लिए कंपनी एनईसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।