ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बलिया में महिला के ऊपर से गुज़र गई मालगाड़ी, नहीं आई एक भी खरोंच

0

बलिया। जल्दबाजी इंसान को मौत के मुँह तक पहुँचा सकती है, लेकिन “जाको राखे साइयाँ, मार सके न कोई”। ऐसे ही एक वाकये का वीडियो (video) तेजी से सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहा है जिसमें एक मालगाड़ी महिला के ऊपर से गुज़र रही रही और महिला का बाल भी बाँका नहीं होता है।

मथुरा की गैंगरेप पीड़िता ने घटना से आहत होकर खाया ज़हर, अखिलेश यादव ने कसा सरकार पर तंज

ताजा मामला यूपी (UP) के बलिया (Ballia) जिले के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का सोमवार को सामने आया है। जहाँ रेलवे स्टेशन (railway station) के ट्रैक से मालगाड़ी क्रॉस (goods train) कर रही थी क‍ि मालगाड़ी के नीचे एक महिला आ गई। मौके पर मौजूद लोग महिला को साहस देते रहे और उसकी जान बच गई। बैरिया (Bairiya) क्षेत्र के सुमेरनपुर रेलवे स्टेशन (Sumeranpur railway station) का वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.