अलीगढ़। यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले के अकराबाद थाना इलाके के अंतर्गत मस्जिद (mosque) के एक पेश इमाम (imam) को अपने चेहरे पर दाढ़ी रखना महँगा पड़ गया। पत्नी ने अपने इमाम पति के खिलाफ छर्रा थाने में तीन तलाक सहित कई मामलों में मुकदमा (FIR) दर्ज करा दिया है।
पीएम मोदी के कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन पर भड़के वीके सिंह
आरोपी इमाम ने बताया कि शादी के बाद से ही पत्नी दाढ़ी (Beard) कटाने की जिद कर रही है, इमाम ने दाढ़ी कटाने से मना कर दिया तो पत्नी ने पति व परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज (fake case filed) कराया है। फिलहाल पुलिस (police) मामले की जाँच पड़ताल (investigation) में जुटी है।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम