ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

विधानसभा चुनाव से पहले मेरठ पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियारों का जखीरा

0

मेरठ। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के ठीक पहले ऑपरेशन अवैध हथियार के तहत मेरठ (Meerut) के दौराला (Daurala) इलाके में एक पूर्व प्रधान के यहाँ असलहों की फैक्ट्री (weapon’s factory) चलते देख पुलिस (police) भी सन्न रह गई। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों की इस फैक्ट्री के माध्यम से अलग-अलग ज़िलों में असलहे सप्लाई करने की तैयारी थी।

75 वर्षीय कुसुमावती देवी प्रतिदिन खाती हैं आधा किलो रेत, न खाएँ तो हो जाती हैं बीमार

ख़ासतौर से चुनावी मौसम में हथियारों की बढ़ती डिमांड (demand) को देखते हुए इस फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था। थाना दौराला पुलिस ने दो अभियुक्तों (the accused) को गिरफ़्तार करने के साथ, पूर्व प्रधान (former head) के घर से भारी मात्रा में अवैध असलहे कारतूस और कारतूस (cartridges) बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शबनम रुबीना शादाब, शमी अख्तर, वशी अख्तर अभी भी फ़रार (absconding) हैं। फ़रार आरोपियों (accused) में तीन महिलाएँ भी शामिल हैं।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.