ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रोडवेज बसों में अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लें सकेंगे टिकट

0

आगरा। रोडवेज बसों (roadways buses) में पारदर्शिता लाने के लिए परिवहन निगम (transport corporation) ने एक अच्छा कदम उठाया है। अब डेबिट (debit) और क्रेडिट कार्ड (credit card) से टिकट बन सकेंगी। यात्री (passengers) ऑनलाइन सिस्टम का पूरा लाभ ले सकेंगे।

होनहारों के हिस्से की नौकरियाँ छीनने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे जालसाज

इसके लिए मुंबई (Mumbai) की आईटी कंपनी (IT company) मै. ओरियन प्रो ट्रांजिट साल्यूशन प्रा. लि. से अनुबंध हुआ है। कंपनी तीन माह में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ (Lucknow) व गाज़ियाबाद (Ghaziabad) की तरह ताजनगरी समेत अन्य जिलों में यह सुविधा प्रारंभ होगी। इसके लिए कवायद (exercise) शुरू हो गई है।

झाँसी में किसानों ने खाद न मिलने पर किया प्रदर्शन, सड़क पर लगा रहा जाम

अभी तक बसों में नकद पैसे देकर टिकट (ticket) मिलती है। यात्रियों को यह सेवा आधुनिक मशीन द्वारा कंपनी (company) उपलब्ध कराएगी। इससे टिकटिंग प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और फर्जीवाड़ा (forgery) रुकेगा। आगरा (Agra) में यह व्यवस्था तीन माह के भीतर शुरू हो जाएगी। कंपनी आधुनिक तकनीक के तहत बस टिकटिंग (bus ticketing) व बस सीट आरक्षण की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

इसके लिए मुख्यालय (headquarters) पर एक कंमाड सेंटर स्थापित किया जा रहा है। नकद भुगतान द्वारा टिकट लेने की व्यवस्था के साथ डेबिट/क्रेडिट कार्ड, स्मार्ट कार्ड (smart card), क्यूआर कोड (QR code) आधारित व यूपीआई मोड से बस टिकट प्राप्ति की सुविधा शुरू हो जाएगी। यात्रियों को यह व्यवस्था एमएसटी (MST) पर भी मिलेगी। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.