ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आगरा के मुगल रोड को जाना जाएगा अब “महाराजा अग्रसेन रोड” के नाम से

0

आगरा।  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) शहर में मुगल रोड (Mughal road) का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रोड’ कर दिया गया है। आगरा के महापौर (Mayor) नवीन जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क के निकटवर्ती इलाके ‘कमला नगर’ में रहने वाले महाराज अग्रसेन (Maharaja Agrasen) के अनुयायियों की माँग पर बदला गया है।

उत्तर प्रदेश के रिक्शा चालक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रूपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाया

जैन (Jain) ने बताया कि गुरुवार को ही शहर के ‘सुल्तानगंज की पुलिया’ का नाम बदलकर ‘विकल चौक’ किया गया है। महापौर ने बताया कि मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा (announcement) महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गई। जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ (PTI) को बताया, ‘‘सड़क का नाम बदलने की माँग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति (executive Committee) में यह प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई।”

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.