मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर फेक एक्साइज़ अधिकारी बन युवती को परेशान करने वाले युवक पर दर्ज हुई FIR
लखनऊ। मेट्रोमोनियल वेबसाइट (matrimonial website) पर महिला बैंककर्मी का बॉयोडाटा परिवार वालों ने अपलोड किया था। जिसे देखने के बाद एक्साइज़ अधिकारी (excise officer) की प्रोफाइल से रिक्वेस्ट आई थी। मोबाइल पर बात होने के बाद युवती को एक्साइज अधिकारी बन बात करने वाले युवक का व्यवहार सही नहीं लगा। जिसके कारण उसने फोन उठाना बंद कर दिया था। लेकिन आरोपी (charged) लगातार अन्जान नम्बर से फोन और मैसेज भेज कर परेशान करता रहा।
वाराणसी में कक्षा 3 की मात्र 9 वर्षीय छात्रा के साथ स्कूल के सफाईकर्मी ने किया दुष्कर्म


जिसके बाद पीड़िता (victim) ने गोमतीनगर कोतवाली (GomtiNagar Kotwali) में मुकदमा दर्ज (case filed) कराया है। आरोप है कि 1090 में शिकायत (complaint) किए जाने के बाद कुछ दिन योगेंद्र शांत रहा। लेकिन कुछ वक्त बाद ही वह दोबारा से युवती को परेशान करने लगा। इस बीच आरोपी ने युवती की फेसबुक आईडी (Facebook ID) पर ही आपत्तिजनक पोस्ट (objectionable post) भी की थी। इंस्पेक्टर केके तिवारी के मुताबिक एफआईआर (FIR) दर्ज कर जाँच (investigation) की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.