ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अब नहीं कराना होगा रजिस्ट्रेशन, कहीं भी लगवा सकते हैं टीका

0

लखनऊ। कोरोना (Corona) से मुकाबले के लिए जिला प्रशासन (District Administration) और स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। अब टीकाकरण (vaccination) के लिए पहले से पंजीकरण (registration) की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब लोग वैक्सीन (vaccine) की पहली व दूसरी डोज सीधे केंद्र पर आकर लगवा सकते हैं। अब मौके पर ही पंजीकरण कर टीकाकरण होगा। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए वॉक इन टीकाकरण व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था सभी टीकाकरण केंद्रों (vaccination centers) पर लागू होगी। लखनऊ में 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है।

अभी भी 18 साल से अधिक उम्र के करीब पाँच लाख लोगों को वैक्सीन लगनी है। वहीं 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। कोरोना की तीसरी लहर व वायरस (virus) के नए वैरिएंट से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health department) ने तैयारियाँ तेज़ कर दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.