ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उत्तर प्रदेश के रिक्शा चालक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, रूपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाया

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुलतानपुर (Sultanpur) में शुक्रवार को एक ई-रिक्शा चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, जिसकी सराहना करते हुए खाकी भी थक नहीं रही है। ई-रिक्शा (E-Rickshaw) चालक इजहार हुसैन को सड़क पर पर्स पड़ा हुआ मिला जिसमें 10 हज़ार रुपए और मोबाइल रखा था।

रेप पीड़िता से रिश्वत लेते पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ़्तार

कुछ देर के बाद उसी मोबाइल पर आई कॉल पर मिले लोकेशन (location) पर इजहार ने ले जाकर पर्स पहुँचाया। चालक की पहचान कोतवाली (Kotwali) नगर के प्यारे पट्टी मोहल्ला निवासी इजहार हुसैन के रुप में हुई है। इजहार ने बताया कि वो स्कूल से बच्चों को लेकर घर पहुँचाने जा रहा था तो उसे ओवर ब्रिज (over bridge) पर पर्स मिला था। जिसे उसने पुलिस की सहायता से उसके मालिक तक पहुँचाया।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

Leave A Reply

Your email address will not be published.