वृंदावन के बांके बिहारी में अब ज़बरदस्ती नहीं लगाया जाएगा टीका
मथुरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) के वृन्दावन (Vrindavan) शहर में स्थित बांके बिहारी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी (Administration Officer) ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के माथे पर जबरन टीका या चंदन लगाए जाने पर रोक लगा दी है। ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई (Disciplinary Action) की जाएगी।
मंदिर के राजभोग के सेवायत शैलेंद्र नाथ गोस्वामी ने प्रशासनिक अधिकारी सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह से शिकायत की थी कि कई गोस्वामी (Goswami) जिनकी उस दिन सेवा भी नहीं होती वे भी मंदिर में आकर बैठ जाते हैं और वहाँ दर्शन (Visit) के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन या टीका लगाकर उनसे दान-दक्षिणा (donation) माँगते हैं।
