ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

हाँथ में तमंचा लेकर सेल्फ़ी ले रहे युवक की हुई मौत

0

मेरठ। क्या आपको लगता है कि एक सेल्फी (Selfie) सुसाइड (suicide) की वजह बन सकती है..? जी हाँ, मेरठ (Meerut) में कुछ ऐसा ही हुआ, जहाँ सेल्फी लेने के चक्कर में नाबालिग युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा। खेल-खेल में तमंचे (gun) का ट्रिगर (trigger) दब गया और जिंदगी का दी एंड हो गया। यह सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट (Lisadi gate) क्षेत्र का है, जहाँ ओवैस नाम का 14 वर्षीय युवक अपने दोस्त के साथ सेल्फी ले रहा था। हाथ में तमंचा और दिल में उभरती हुई जवानी का जोश उसकी मौत (death) की वजह बन बैठा। इस घटना की खबर पाकर पुलिस (police) भी मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (autopsy) के लिए भेज दिया। पुलिस से घटना के संबंध में पूछने पर पता चला कि दो दोस्त सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गोली चली और ओवैस की मौत हो गई। पुलिस ने उसके दोस्तों को हिरासत (custody) में ले लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.