UP में मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स नीट पीजी काउंसिलिंग कराने की माँग को लेकर बैठे हड़ताल पर
उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के लखनऊ (Lucknow), आगरा (Agra), कानपुर (Kanpur), मेरठ (Meerut), वाराणसी (Varanasi) और गोरखपुर (Gorakhpur) मेडिकल कॉलेज (medical college) के जूनियर डॉक्टर (Junior Doctors Strike) नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling) कराने की माँग को लेकर शनिवार से हड़ताल पर है।
आज यूपी में होने वाली UPTET की परीक्षा रद्द, पेपर हुआ Whatsapp पर लीक

जूनियर डॉक्टर्स ओपीडी (OPD) का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे। हालांकि वार्ड में जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज (treatment) होता रहेगा। इसके साथ ही इमरजेंसी में आए मरीजों का भी उपचार किया जाएगा। उधर हड़ताल को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की है। मेडिकल प्रशासन (medical administration) ने प्रत्येक ओपीडी में एक-एक अतिरिक्त डॉक्टरों की ड्यूटी (duty) लगा दी है।