ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सुरक्षित सफ़र के लिए अब बसों में लगाया जाएगा “ऑलवेदर बल्ब”

0

आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य सड़क परिवहन निगम (State Road Transport Corporation) सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे में यात्रियों के सुरक्षित सफ़र के लिए बसों में ‘ऑलवेदर बल्ब’ लगाने जा रहा है। इस बल्ब से कोहरे में भी इतना साफ़ दिखेगा कि हादसों (accidents) की आशंका कम हो जाएगी।

UPTET परीक्षार्थी अब बिना किराया दिए रोडवेज बसों से जा सकते हैं घर वापस

अभी तक प्रदेश में 9500 बसों में ऑलवेदर बल्ब लगाए जा रहे हैं। ताजनगरी (Tajnagri) में 540 बसों में ये बल्ब लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ सर्दी के मौसम में सर्द हवाओं से बचाने के लिए सभी बसों (buses) का चेकअप कर गद्दियाँ व शीशे बदले जाएँगे। सेवा प्रबंधक (Service Manager) अनुराग यादव ने बताया कि सर्दी और कोहरे को देखते हुए सारी बसों में ऑलवेदर बल्ब लगवा दिए गए हैं। यह तकनीक पिछले कई वर्षों से लगातार अपनाई जा रही है, जिससे कोहरे (fog) में होने वाले सड़क हादसों (road accidents) में कमी आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.