उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रविवार यानी 28 नवंबर को हो रही यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा रद्द (UPTET Exam 2022) कर दी गई है। परीक्षा का प्रश्नपत्र वॉट्सऐप (Leaked) पर लीक हो गया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। पेपर लीक मामले में एसटीएफ (STF) ने कुल 23 लोगों को गिरफ़्तार (arrest) किया है।
आगरा के मुगल रोड को जाना जाएगा अब “महाराजा अग्रसेन रोड” के नाम से

यह परीक्षा दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी। हालांकि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया कर दिया गया। यूपी के एडीजी-लॉ एंड ऑर्डर (ADG law and order) प्रशांत कुमार ने बताया कि यह परीक्षा अब अगले महीने आयोजित की जाएगी. हालांकि परीक्षा की तारीख पर अभी फैसला नहीं हुआ है। वहीं अभ्यर्थियों (Candidates) को परीक्षा के लिए अब दोबारा फीस नहीं देनी होगी।