उत्तर प्रदेश। परीक्षा (exam) शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का प्रश्न पत्र आउट (paper out) होने पर शासन (Governance) ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Secretary Examination Regulatory Authority) संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक महीने बाद दोबारा यह परीक्षा होगी।
UPTET परीक्षार्थी अब बिना किराया दिए रोडवेज बसों से जा सकते हैं घर वापस
अभ्यर्थियों (candidates) को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी। शिक्षक (teacher) बनने के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को यानी आज केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। 9:30 पर परीक्षार्थियों को उनके कक्ष में बैठा दिया गया था। 9:45 पर उन्हें प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट (OMR sheet) वितरित कर दी गई थी। जिस पर समस्त अभ्यर्थियों ने अपने आवश्यक एन्ट्री को भरा। 10:00 बजे उन्होंने प्रश्नपत्र शुरू किया। इसी दौरान सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुँचे और परीक्षा स्थगित (exam postponed) होने की सूचना दी।
