शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में कोलाघाट पुल (Kolaghat Bridge) का एक हिस्सा रात में तीन बजे अचानक गिर गया। इस वजह से कलान (Kalan) और मिर्जापुर (Mirzapur) क्षेत्र का जलालाबाद (Jalalabad) से सम्पर्क पूरी तरह कट गया है।
कोचिंग जा रही छात्रा पर मनबढ़ों ने बनाया शादी का दबाव, अपहरण की दी धमकी
कटरी वालों को फर्रुखाबाद (Farukhabad) के राजेपुर का चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ रहा है। हादसे (incident) के वक्त पुल पर एक कार गुजर रही थी। कार बीच में ही फंस गई। कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे के कारण शाहजहांपुर-बदायूँ मार्ग (Shahjahanpur-Badaun road) पर आवागमन ठप हो गया है।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम