प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की सड़क दुर्घटना (road accident) में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ के नवाबगंज (Nawabganj) के बुदौना गाँव के रहने वाले रामसरन पाल (उम्र 60 वर्ष), उनके दो पुत्र, एक नाती और एक अन्य रिश्तेदार एक ही बाइक पर एक शादी समारोह (marriage ceremony) से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पाँचों लोगों की मौत (death) हो गई। यह हादसा श्रृंगवेरपुर हाईवे (Shringverpur highway) पर हुआ।