छपरा। बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) में एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत कोलकाता (Kolkata) के सर्राफ़ा व्यवसायी (bullion dealer) से 20 लाख रुपए लूट लिए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि लुटेरे पुलिस (police) की वर्दी में थे। उन्होंने गाड़ी चेकिंग के नाम पर सर्राफ़ा की गाड़ी रोकी और उनके 20 लाख रुपए सील कर लिए।
जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम
इसके साथ ही व्यवसायी का मोबाइल फ़ोन भी ले लिया। घटना (incident) के बाद काफी देर तक व्यवसायी को समझ ही नहीं आया कि उनके साथ लूट (snatching) हो गई है। बाद में जब इसका एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। व्यवसायी के मुताबिक बदमाश (Rogue) कुल पाँच की संख्या में थे।
मरम्मत कार्य को लेकर आज से दो दिन तक बंद रहेगा मथुरा-बरेली राजमार्ग
उनमें से दो ने वर्दी (police Uniform) पहन रखी थी। जबकि तीन सादे कपड़ों में थे। उन्होंने बताया कि वह सर्राफ़ा का थोक कारोबार (wholesale business) करते हैं। छपरा से कलेक्शन करके मुजफ़्फ़रपुर (Mujaffarpur) जा रहे थे जहाँ से उन्हें कोलकाता जाना था। उन्हें शक है कि किसी ने उनकी सटीक मुखबिरी (informer) के जरिए साजिश रची और पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों से इस लूटकांड (robbery) को अंजाम दिलाया।