ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सीतापुर की अस्थाई पुलिस चौकी में जा घुसी अनियंत्रित कार, PRD के जवान की हुई मौत

0

सीतापुर। सीतापुर (Sitapur) में मनवां-अतरौली मार्ग पर रविवार रात अटरिया क्षेत्र के अम्बरपुर गाँव (Ambarpur) के निकट अस्थाई पुलिस चौकी (police station) में एक अनियंत्रित कार जा घुसी। बताया जा रहा है कि हादसे (accident) में चौकी के बरामदे में ड्यूटी (duty) पर तैनात पीआरडी जवान (PRD personnel) की मौके पर ही दर्दनाक मौत (death) हो गई।

जश्न ए जौनपुर के प्रतियोगिता में लीजिए भाग और जीतिए एक लाख का इनाम

पुलिस ने कार सवारों सहित वाहन को कब्जे में ले लिया है। हादसे का कारण सड़क पर बन रही अर्धनिर्मित पुलिया (overbuilt culvert) होना बताया गया है। कार सवार चारों युवकों को कोई चोटें (Injury) नहीं आईं हैं। एसओ (SO) अवध राज सिंह सेंगर का कहना है कि वाहन को कब्जे में लेकर कार्रवाई (action) शुरू कर दी गई है।

पुलिस की वर्दी पहन लुटेरों ने सर्राफ़ा व्यापारी से लूटे 20 लाख

Leave A Reply

Your email address will not be published.