आगरा में 90 साल के बुज़ुर्ग ने 9 वर्षीय मासूम से की दरिंदगी
आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) स्थित कमला नगर इलाके में 90 साल के एक बुजुर्ग ने 9 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ (Child Sex Abuse) के आरोप में गिरफ़्तार (arrest) किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने उसे टॉफी का लालच देकर अपने पास बुलाया था, हालांकि इस बीच पड़ोसी (neighbour) ने उसे देख लिया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी। परिजनों के हंगामे के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस (police) के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज (case filed) कर उसे गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ (inquiry) में बच्ची ने यह भी बताया कि यह 90 वर्षीय बुजुर्ग पहले भी उसके साथ अश्लील हरकत (obscene act) कर चुका है। उसे छूने का प्रयास करता था। स्कूल जाते समय रोका लेता था। पुलिस ने रविवार को आरोपी (charged) को कोर्ट (court) में पेश किया, जहाँ से उसे जेल (jail) भेज दिया।