इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने गरीब छात्रा की IIT में एडमिशन के लिए अपनी जेब से भरी फीस
प्रयागराज। . इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच में जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने एक गरीब दलित छात्रा को आईआईटी-बीएचयू (IIT-BHU) में दाखिला लेने के लिए 15 हज़ार रुपये की फीस (fees) अपनी जेब से दी। संस्कृति रंजन नाम की एक दलित (Dalit) छात्रा आखिरी तारीख तक आईआईटी बीएचयू में दाखिला लेने के लिए 15 हज़ार रुपये की फीस नहीं जमा कर पाई थी, जिसके चलते उसे आईआईटी बीएचयू में दाखिला (admission) नहीं मिल पाया था। छात्रा ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow bench) में याचिका दाखिल कर माँग की थी कि उसे फीस की व्यवस्था करने के लिए कुछ और समय दिया जाए। इस पर जस्टिस (justice) दिनेश कुमार सिंह ने ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (joint seat allocation authority) और आईआईटी-बीएचयू को निर्देश दिया कि वह छात्रा को 3 दिन के भीतर एडमिशन दे और अगर सीट खाली न बची हो तो उसके लिए अलग से सीट की व्यवस्था की जाए। मामले की सुनवाई (hearing) के लिए अगले हफ़्ते सूचीबद्ध (listed) करने का आदेश कोर्ट में दिया गया है।