कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सीएम योगी ने आला-अधिकारियों को दिया सजग रहने का आदेश
उत्तर प्रदेश। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (COVID-19 Omicron Variant) को लेकर संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उन्हें हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समितियाँ (monitoring committees), सर्विलांस टीम (Surveillance team), स्वास्थ्य विभाग (health department) की टीम, डीएम (DM) और डीएसओ (DSO) सक्रिय रहें। मुख्यमंत्री योगी आदित्थनाथ ने आला अधिकारियों को अलर्ट मोड (alert mode) पर काम करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ (Lucknow) समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश जारी किए गए हैं। निगरानी समितियों, स्वास्थ्य विभाग के दलों, जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों ने जमीनी स्तर (ground level) पर मोर्चा संभाल लिया है।
