वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) मंगलवार और बुधवार को बंद रहेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर (corridor) में जारी निर्माण कार्य की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर को 3 दिनों के लिए बंद किया गया है। वाराणसी (Varanasi) के कमिश्नर (Commissioner) दीपक अग्रवाल ने बताया, ‘काशी विश्वनाथ धाम का काम अब अंतिम चरण में है। ऐसे में मंदिर परिसर में कुछ निर्माण गतिविधियों की सुविधा के लिए 30 नवंबर और 1 दिसंबर को मंदिर में श्रद्धालुओं (pilgrims) का प्रवेश बंद किया गया है।’ उन्होंने साथ ही बताया कि 29 नवंबर को भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मंदिर बंद (Temple close) रहेगा। गौरतलब है कि वाराणसी से सांसद (Member of parliament) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण (launch) करने वाले हैं। इसके लिए यहाँ जोरशोर से तैयारियाँ चल रही हैं। लोकार्पण के दिन कई प्रमुख धर्माचार्य भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले हैं। इस दौरान काशी (Kashi) में फिर से देव दीपावली (Diwali) जैसा उत्सव देखने को मिलेगा। घाटों (Ghats) पर दीप सजेंगे और लेजर शो होगा।