ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में प्रसव मृत्यु दर रोकने के लिए खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर

0

मेरठ। देश भर में प्रसव पीड़ा (pain during pregnancy) के दौरान होने वाली मातृ दर (death rate) एवं शिशु मृत्यु दर को सुधारने के लिए मेरठ (Meerut) के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (Lala lajpat rai medical college) में एक इंस्टीट्यूट का संचालन किया जाएगा। इसमें नर्सिंग (nursing) के छात्र- छात्राओं को विशेष रूप से ट्रेनिंग (training) दी जाएगी। ताकि विशेष परिस्थितियों में प्रसव पीड़ा के दौरान होने वाली मृत्यु में कमी लाई जा सके। न्यूज़ 18 (News 18) की टीम से खास बातचीत करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार (Indian government) के स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत देश में इस तरह के कुल 14 ट्रेनिंग सेंटर (training center) खुलेंगे। उसमें पहला सेंटर मेडिकल कॉलेज को मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.