ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ATM हैकर गिरोह को रिश्वत लेकर छोड़ देने के मामले में इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल सहित नौ पुलिसकर्मी बर्खास्त

0

नोएडा। क्रेटा कार (Creta car) और 20 लाख रुपए लेकर एटीएम हैकर गिरोह (ATM hacker gang) को छोड़ देने के मामले में बर्खास्‍त इंस्‍पेक्‍टर, हेड कांस्‍टेबल सहित सभी नौ आरोपी पुलिसकर्मियों की संपत्ति की जाँच (investigation) होगी। पुलिस कमिश्‍नर आलोक सिंह ने इसका आदेश देते हुए कहा कि यदि इन पर आय से अधिक संपति की पुष्टि होती है तो इस मामले में भी कार्रवाई (action) की जाएगी।

UPTET का पेपर लीक करने वाले आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त, सीएम योगी

नोएडा (Noida) में यूपी पुलिस (UP police) के इंस्‍पेक्‍टर, हेडकांस्‍टेबल और सिपाहियों का बड़ा भ्रष्‍टाचार (corruption) सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। डीसीपी (DCP) क्राइम की जाँच रिपोर्ट के बाद एसओजी के प्रभारी और एक हैडकांस्टेबल को दोषी मानते हुए पुलिस सेवा से बर्खास्त (suspend) कर दिया गया है। जिले की पूरी एसओजी टीम (SOG team) को भंग कर उनकी संलिप्तता की भी जाँच की जा रही है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मुताबिक गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पकड़े गए एटीएम हैकर गिरोह से पता चला था कि उन्हें कुछ समय पहले नोएडा में एसओजी की टीम ने पकड़ा था और एक कार और बीस लाख रूपये लेकर छोड़ दिया था। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.